Loading...
अभी-अभी:

पहलगाम हमले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को लगाई फटकार

image

May 1, 2025

पहलगाम हमले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को लगाई फटकार

पहलगाम याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार भी लगाई है। मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज सूर्य कांत ने कहा कि न्यायाधीश कब से जांच की विशेषज्ञ बन गए है।  हमारा काम कानूनी विवादों का निपटारा करना है। दरअसल कुछ लोगों ने पहलगाम मामले में जांच कराने के लिए याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई शुरू होने से पहले ही जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने सुनावाई से मना कर दिया। और याचिकाकर्ताओं से पुछा की क्या आप इस मामले को लेकर गंभीर है। क्या देश के प्रति आपकी भी कोई जिम्मेदारी है।

सेना का मनोबल गिराने वाली बात न करें : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को नसीहत दी कि सेना का मनोबल गिराने वाली याचिका दायर न करें। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है। एसे में आपको ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।

याचिकाकर्ता ने की अन्य मुद्दों पर ध्यान देने की अपील

सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई से इनकार करने के बाद याचिकाकर्ता ने याचिका के अन्य बिंदुओं पर ध्यान देने पर जोर दिया। याचिका में मृतकों के परिजनों को मुवाबजा, पर्यटन की सुरक्षा जैसे अन्य मुद्दे भी शामिल थे। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है। जिसपर सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए। जज ने कहा कि पहले आप याचिका का प्रचार करते है। फिर आप कर रहे है कि आप जांच पर जोर नहीं देंगे।

याचिका में केंद्र और राज्य सरकार के साथ सेना भी थी पक्षकार

इस याचिका को फतेश साहू, जुनैद मोहम्मद और विकी कुमार नाम के तीन लोगों ने दाखिल किया था। इस याचिका में भारतीय केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर राज्य सरकार सहित NSA ,CRPF और, NIA  को पक्षकार बनाया गया था।

22 अप्रैल को हुआ था भीषण नरसंहार

जमीन पर बिखरा हिंदू सैलानियों का शव
जमीन पर बिखरा हिंदू सैलानियों का शव

देश 22 अप्रैल का दिन आने वाले कई सालों तक नहीं भूलेगा। यह दिन भी 26\11 की तरह 22\04 के नाम से इतिहास में काले अध्याय के तौर पर दर्ज हो गया है। इसी दिन लश्कर ए तैएबा के 7 आंतकियों पहलगाम की सुंदरवादियों में घुमने आए सैलानियों को अपना निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। जिसे लेकर अभी देश उबल रहा है।

 

 

 

Report By:
RAGINI RAI