Loading...
अभी-अभी:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17656 पर पहुंचा

image

Apr 20, 2020

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दूसरे फेज का मंगलवार को 7वां दिन है। लॉकडाउन के दूसरे चरण के पूरे होने में अब 12 दिन बाकी है। ऐसे में सरकार के प्रयासों से संक्रमित मरीजों की औसतन संख्या में गिरावट आयी है हालाँकि मरीजों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17656 पर पहुंच गया है। इनमें से 14255 केस एक्टिव हैं।

दिल्ली में शुरु हुई रैपिड टेस्टिंग

स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2841 हो गयी है। इस वायरस से अब तक 559 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायतस को लेकर दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग शुरू हो गई है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के नबी करीम नगर एरिया से इसकी शुरुआत की गई है। ये क्षेत्र कैन्टेंमेंट जोन में है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 78 नए केस आए और दो लोगों मौत हुई है। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2081 हो गई है।

मध्य प्रदेश में कोरोना से थाना प्रभारी की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहें हैं, जिनकी चपेट में अब कोरोना योद्धा भी आ रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई है। वह अंबर कॉलोनी कंटेनमेंट इलाके में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उनका इलाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था। आज तड़के उनकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1485 पर पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में यहां 84 कोरोना के नए मरीज सामने आए। बीमारी से मरने वालों की तादाद 76 हो गयी। इसमें सबसे अधिक 52 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि कोरोना से भोपाल में सात, उज्जैन में छह, देवास में पांच, खरगोन में चार, और छिंदवाड़ा तथा मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। ओडिशा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार दोपहर तक कुल 10,641 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 74 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया।

मेरठ में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 466 नए केस

रजबन की एक गर्भवती महिला के अलावा सुभारती में भर्ती जली कोठी निवासी महिला भी पॉजिटिव। 5 लोग संपर्क में आये। लक्खी पुरा निवासी कोरोना संक्रमित। 7 लोग मिले पॉजिटिव। अब मेकठ में कोरोना मरीजों की बढ़कर 81 हुई। तीन की पहले ही मौत हो चुकी है। रजबन  दाल मंडी सील, मेरठ मेडिकल कॉलेज में सभी का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 466 नए केस सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई है। केवल मुंबई में कोरोना संक्रमण के 155 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3,000 के पार हो गया।