Loading...
अभी-अभी:

'4 जून को देश में होगा नया सवेरा...', सातवें चरण की वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

image

Jun 1, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: देश की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई थी. राहुल गांधी ने कहा कि '4 जून एक नई सुबह होने जा रही है. लोकसभा चुनाव के लिए आज आखिरी चरण का मतदान है. बता दें कि आज मतदान संपन्न होने के बाद वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और फिर 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

4 जून का सूरज देश में लाएगा नया सवेरा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'अभी तक के रुझान से साफ है कि भारत देश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मुझे गर्व है कि भीषण गर्मी के बावजूद आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मतदान करने आये। आज बड़ी संख्या में आएं और अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से आखिरी प्रहार करें। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लाएगा।'

6 चरणों में कुल 486 सीटों पर हुई वोटिंग .

देश में लोकसभा 2024 का चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हुआ और अब तक छह चरणों में 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 संसदीय सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA