May 22, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर हाईप्रोफाईल सीटों पर भी मतदान हो चुका है. जल्दी से एक नजर इन वीआईपी सीटों पर डाल लेते है.
नरेन्द्र मोदी – वाराणसी
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार मैदान मे है. पीछले चुनाव मे प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को चुनाव हराया था. इस बार भी कांग्रेस ने अजय राय को ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव मे उतारा है. वराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी ही पीछली दो बार से सांसद चुने जा रहे है.
राहुल गांधी – वायनाड
कांग्रेस ने एक बार फिर राहुल गांधी को वायनाड से चुनावी मैदान में उतारा है.राहुल ने 2019 में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराकर 4,31,770 वोटों के अंतर से सीट जीती. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने वायनाड में राहुल के खिलाफ एनडीए उम्मीदवार नुसरत जहां को उतारा है. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.
अमित शाह-गांधीनगर
केंद्रीय गृह मंत्री को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है, जो 30 सालों से भाजपा का गढ़ रही है. शाह ने 2019 में कांग्रेस के सीजे चावड़ा को हराकर 5,57,014 वोटों के अंतर से पहली बार सीट जीती. कांग्रेस ने इस बार अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस गुजरात कि महिला अध्यक्ष सोनल पटेल को उतारा है. गांधीनगर में मतदान तीसरे चरण में 7 मई को हो चुका है.
नितिन गड़करी-नागपुर
बीजेपी ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को फिर से महाराष्ट्र की नागपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. गडकरी ने 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले को हराकर 2,16,009 वोटों के अंतर से लगातार दूसरी बार सीट जीती थी. इस बार नितिन गड़करी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से है. इस सीट पर पांचवें चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ हो चुका है.
स्मृति ईरानी-अमेठी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को एक बार फिर उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है, 2019 के लोकसभा चुनावों में स्मृती ईरानी ने राहुल गांधी को चुनाव हराकर बड़ा उलटफेर किया था. इस बार कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को यहां से स्मृती ईरानी के खिलाफ उतारा है. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हो चुका है.
असदुद्दीन औवेसी- हैदराबाद
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी एक बार फिर तेलंगाना की हैदराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे है, उनका मुकाबला बीजेपी की माधवी लता से है. पिछली बार ओवैसी ने बीजेपी के भगवंत राव को हराकर 2,82,186 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. इस साल हैदराबाद में चौथे चरण में 13 मई को मतदान हो चुका है.
राजनाथ सिंह-लखनऊ
बीजेपी ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से फिर से उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनावों मे राजनाथ सिंह ने यहां 3,47,302 वोटों के अंतर से एसपी उम्मीदवार पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था. लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हो चुका है. इस बार राजनाथ सिंह के सामने सपा के रविदास महरोत्रा चुनावी मैदान मे है.
पीयूष गोयल - मुंबई उत्तर
पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को भाजपा ने महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर सीट से उम्मीदवार बनाया है. 2019 में बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस की उर्मिला मातोंडकर को हराकर 4,65,247 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. मुंबई उत्तर में चुनाव पांचवें चरण में 20 मई को हो चुके है. कांग्रेस के भूषण पाटील इस बार पियूष गोयल को चुनौती दे रहे है.
शशी थरूर – तिरुवनंतपुरम
कांग्रेस नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम सीट से फिर से कांग्रेस ने चुनावी मैदान मे उतारा है, जबकि भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है और सीपीआई ने पन्नियन रवींद्रन को उम्मीदवार बनाया है. 2019 में थरूर ने बीजेपी के कुम्मनम राजशेखरन को 99,989 वोटों के अंतर से हराया था. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.
बांसुरी स्वराज - नई दिल्ली
बीजेपी ने केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है. उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार इस सीट को मीनाक्षी लेखी ने 2,56,504 वोटों के अंतर से लगातार दूसरी बार सीट जीती थी. इस सीट पर 25 मई को छठे चरण में मतदान हो चुका है.
डिंपल यादव – मैनपुरी
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कि लोकसभा सीट रही मैनपुरी से उनकी ही बहु और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस बार चुनावी मैदान मे है. मैनपुरी समाजवादी पार्टी का मुख्य गढ़ माना जाता है. इस बार डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री जयवीर सिंह का सामना करना है. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पीछली बार यह सीट खाली हुई थी. जिसके बाद हुए उपचुनावों मे डिंपल यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी.
Report By - Devashish Upadhyay.