Loading...
अभी-अभी:

नौतपा से पहले ही इतना तप रहा है मध्यप्रदेश , आगे और गर्मी बढ़ने के आसार

image

May 23, 2024

मध्य प्रदेश मे इस वक्त बहुत भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के साथ साथ लू से भी लोग परेशान है. खासतौर से ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ में गर्मी का असर ज्यादा है. मौसम विभाग का मानना है की आने वाले दिनों में गर्मी और भी ज्यादा कहर ढाने वाली है.  जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.

 

नौतपा के साथ साथ भीषण गर्मी भी बनेगी परेशानी

मौसम विभाग के अनुसार , इस वक्त राजस्थान के ऊपर चक्रवती हवाओं का घेरा है और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसी वेदर के कारण इतनी तीखी गर्मी देखने को मिल रही है. अब 25 मई से नौतपा भी शुरु हो रहा है. जिसके साथ भीषण गर्मी दस्तक देगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी.

 

आंधी-बारिश की भी चेतावनी

तेज धूप के साथ प्रदेश मे कई जगहों पर बारिश का भी दौर चलेगा. बुधवार शाम भोपाल समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक , आज छिंदवाड़ा , पाढुर्ना , बैतूल , मंडला , सिवनी और बालाघाट जिलों में आंधी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.