Jun 10, 2024
Wild Animal Reached Rashtrapati Bhawan : नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने कल राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. उनके साथ 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस समारोह में देश-विदेश के दिग्गज नेता, बॉलीवुड अभिनेता, बिजनेस जगत की मशहूर हस्तियां समेत छह हजार से ज्यादा मेहमान मौजूद थे. हालांकि, समारोह के दौरान वहां एक रहस्यमयी जानवर (तेंदुए) के घूमने का वीडियो सामने आया है, जिससे राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों पर एक तेंदुआ दिखाई दिया
तेंदुए का वायरल वीडियो 12 सेकेंड का है, जिसमें मंत्री दुर्गादास शपथ लेने के बाद हस्ताक्षर करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों पर उनके पीछे एक रहस्यमयी जानवर चलता हुआ नजर आता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कौन सा जानवर है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तेंदुआ था.
अगर तेंदुआ मंच की तरफ या मेहमानों के बीच चला गया होता तो...
अगर ये जानवर तेंदुआ है तो राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. अगर यह तेंदुआ था तो राहत की बात यह रही कि वह मंच या मेहमानों की भीड़ की ओर नहीं आया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह कौन सा जानवर है, जो खुलेआम सामने आया है और वह भी राष्ट्रपति भवन के मुख्य कार्यक्रम में.
ऊपर की तस्वीर से तेंदुआ होने का संदेह
वीडियो में दिख रहे जानवर की तस्वीर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लगभग तेंदुआ ही था. कुछ लोग कहते हैं, कोई पालतू जानवर होगा। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की कोई पुष्टि सामने नहीं आई है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो की सत्यता को लेकर भी आशंका जता रहे हैं.