Oct 10, 2023
YOGI CABINET MEETING: सीएम योगी मंगलवार यानी आज कैबिनेट बैठक करेंगे. इस बैठक में माता-पिता भरण पोषण नियमवली में संशोधन कर कुछ और नए नियम जोड़े जाएंगे. आपको बता दें कि, इस नियमवली के तहत एसडीएम की अध्यक्षता में गठित ट्रिब्युनल को यह अधिकार होगा कि, वह माता-पिता का ध्यान न रखने वाले बच्चों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर सकें. इसके लिए उत्तरप्रदेश माता-पिता भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है. इसके अलावा 19 शहरों में पीएमई ई-बस सेवा शुरू करने समेत कई और प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर मिलेगा 5 लाख मुआवजा
परिवाहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटना जांच योजना लागू की जा रही है. इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में यात्रियों की मौत होने पर परिजन को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. आपको बता दें कि, अगर सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की गलती साबित न होने पर मुआवजा दिया जाएगा.