May 5, 2025
पहलगाम हमले के बाद महंगे हुए ड्राय फ्रूट्स और सेंधा नमक, एमपी के बाजारों में छाया तनाव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर मध्यप्रदेश के बाजारों में देखा जा रहा है ।भारत-पाकिस्तान के बीच आयात-निर्यात पर रोक लग गई है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। इस फैसले का सीधा असर मध्यप्रदेश के थोक बाजारों में देखने को मिल रहा है, जहां सूखे मेवों और लाहौरी सेंधा नमक की कीमतें तेजी से बढ़ने लगी हैं।
ड्राय फ्रूट्स पर महंगाई की मार, सेंधा नमक भी तेजी की ओर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार पर रोक लगा दी है। इस प्रतिबंध का असर मध्यप्रदेश के व्यापारिक बाजारों में साफ देखा जा रहा है। व्यापारी बताते हैं कि मौजूदा स्टॉक तो है, लेकिन हालात जल्द नहीं सुधरे तो आम उपभोक्ता को जरूरी चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
अफगानिस्तान से ड्राय फ्रूट्स का आयात अटारी-वाघा बॉर्डर से होता है, लेकिन बॉर्डर बंद होने के कारण छुआरे, मुनक्का, बादाम और पिश्ता जैसे मेवों के दाम 50 से 150 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं।
ऐसे बदले दाम (प्रति किलो):
गुड़बंदी बादाम: 1060 से 1080 रुपए
कागजी बादाम (अफगानी): 1350 से 1400 रुपए
मुनक्का: 880 से 1000 रुपए
पिशोरी पिश्ता: 2650 से 2700 रुपए
छुआरे: 300 से 350 रुपए
सेंधा नमक भी महंगा होने की कगार पर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार पर रोक लगा दी, जिससे मध्यप्रदेश के बाजारों में जरूरी सामान महंगे होने लगे हैं। अटारी-वाघा बॉर्डर के बंद होने से अफगानिस्तान से आने वाले सूखे मेवों की सप्लाई पर भी असर पड़ा है, जिससे बादाम, मुनक्का, छुआरे और पिश्ता जैसे ड्राय फ्रूट्स के दामों में अचानक तेजी आ गई है।
तीसरे देशों के रास्ते होता है सीमित व्यापार
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार पर कई बार बैन लगाया गया है, फिर भी कुछ जरूरी वस्तुओं का लेन-देन तीसरे देशों जैसे दुबई और सिंगापुर के माध्यम से होता है। साल 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान से 3 मिलियन डॉलर का आयात और 1.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था।