Loading...
अभी-अभी:

टेनी की टिकैत पर टिप्पणी: बोले-"दो कौड़ी का आदमी है टिकैत", पत्रकारों पर भी अभद्र कमेंट बाजी

image

Aug 23, 2022

भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया है। टेनी ने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताते हुए, उनकी तुलना कुत्ते से की। टिकैत के स्वभाव को लेकर भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कई अभद्र बातें बोलीं। इतना ही नहीं नहीं, टेनी ने पत्रकारों के ऊपर भी भद्दे कमेंट कर डाले। ये भड़काऊ बयान अजय मिश्र ने लखीमपुर कार्यालय में अपने समर्थकों के सामने दिया। ये बयानबाजी किसानों के टेनी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के क्रम में की गई। 

समय आने पर देंगे जवाब

सोमवार को अपने समर्थकों के सामने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने राकेश टिकैत को लेकर कई कटाक्ष बातें बोलीं। मंत्री जी ने कहा,"राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, वो दो कौड़ी का आदमी है। कई बार होता है कि कुत्ते सड़क पर भौंका करते हैं, कई बार गाड़ी के पीछे दौड़ा करते हैं। यह उनका स्वभाव होता है। तो इसके लिए मैं कुछ नहीं कहूंगा।" 

उन्होंने स्वभाव को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा,"जिसका जो स्वभाव होता है उसके अनुरूप वह व्यवहार करता है। लेकिन हमारे लोगों का ऐसा स्वभाव नहीं है। राकेश टिकैत की इसी से राजनीति चलती है, इसी से उनकी रोजी रोटी चलती है तो वह चलाएं। समय पर उसका जवाब दिया जाएगा। आप सबकी ताकत की वजह से मैं आप लोगो को निराश नहीं होने दूंगा।" 

हमने गलत काम नहीं किए- टेनी

आगे टेनी ने कहा,"दो कौड़ी के आदमी राकेश टिकैत के बारे में सब जानते हैं, जिसने दो बार चुनाव लड़ा और हार गया तो ऐसा व्यक्ति जब किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता और ऐसे व्यक्ति को जवाब देना भी मैं उचित नहीं समझते।" टेनी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया, जिससे दुनिया की कोई ताकत उन्हें निराश नहीं कर सकती।

पत्रकारों पर कमेंट

टेनी में अपने बयान में पत्रकारों को लेकर भी कई कमेंट किए। मैं उन्होंने कहा,"यहां कुछ बेवकूफ किस्म के प्रकार भी हैं, जो फालतू बातें करते हैं। वे खुद को पत्रकार कहते हैं, पर उनका पत्रकारिता से कोई नाता नहीं है। ऐसे लोग सिर्फ भ्रम फैलाते हैं।"