Dec 15, 2022
पटना। शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने से मौते के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में 39 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगबबूला हैं और विधानसभा में खूब बरस रहे हैं। विपक्षी दल भाजपा इस मुद्दे पर लगातार मुख्यमंत्री को खूब घेर रही है। इसी बीच आज नीतीश कुमार ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, 'जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा'।
शराब से 39 मौत मंत्री बोले-पॉवर बटाओ
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब मृतकों की संख्या बढने की आशंका जताई गई है। छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रातएक और व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में नाराज हो गए, वहीं अब उनके मंत्री समीर महासेठ ने इसको लेकर बेतुका बयान दिया।
आरजेडी कोटे से मंत्री समीर महासेठ से लोगों की मौत को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'खेलकूद से पावर बढ़ाओ जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे। वो यहीं नहीं रुके और आगे कहा, 'बिहार में मिलने वाली शराब जहर है और इन जहरीली शराब को पीने और मरने से बचना है तो इम्युनिटी बढ़ाओ'।








