Jan 24, 2021
टाइम मैग्जीन ने अपने अंतरराष्ट्रीय अंक के कवर पेज पर BTS बॉय बैंड को जगह दी है। BTS साउथ कोरिया से निकला सात सदस्यों का बैंड है जो दुनिया भर में फेमस है। टाइम ने इसे अगली पीढ़ी की अगुवाई करने वाले एक नाम के रूप में देखा है। BTS उर्फ Bangtan Sonyeondan जिसका कोरियन में अर्थ है गिरकर फिर से उठ जाना। हर वक्त वर्ल्ड टुअर पर रहने वाला यह बैंड सिंगापोर से लेकर कैलिफोर्निया तक हर जगह धूम मचा रहा है।BTS के चाहने वाले ख़ुद को ARMY कहते हैं जो इस बैंड को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इनकी हालिया रिलीज़ है ‘Idol’ जिसने यूट्यूब और अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चार्ट्स के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।बता दें कि उनके एल्बम ख़ुद को स्वीकार करने के फलसफे की बात करते हैं। यही वजह है कि दुनिया भर में इन्हें पसंद किया जाता है किशोरों और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय यह बैंड मानसिक सेहत से लेकर राजनीति हर मुद्दे पर अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटता
हमारा पहला नियम है खुद से प्यार करना. जि़ंदगी में कई परेशानियां, दुविधाएं बिन बताए आ जाती हैं. लेकिन अगर मानें तो अच्छी ज़िंदगी के लिए ज़रूरी है जैसे हैं, वैसे रहना. हम अभी भी जैसे हैं वैसे बने रहने की कोशिश कर रहे हैं.
https://twitter.com/bazluhrmann/status/1050537190663557120/photo/1
'2 Cool 4 Skool' - एल्बम से मिली पहचान
BTS का पहला एल्बम 2013 में आया था जिसका नाम था '2 Cool 4 Skool' - इस एल्बम ने इन्हें पहचान दिलवाई और इन्होंने जापान के बाज़ार में भी कदम रखा इसके बाद कोरिया और जापान का चहेता यह बैंड एशिया का टुअर करते अमेरिका में भी पहुंच गया। लेकिन इन्हें असली पहचान 2016 में अपने विंग्स ईपी नाम के एल्बम से मिली। इनके एल्बम डीएनए ने रिकॉर्ड तोड़े और यह पहुंच गए बिलबोर्ड टॉप सोशल आर्टिस्ट चार्ट में जहां इन्होंने जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज़ की भी छुट्टी कर दी. यह 95 हफ्तों से इस चार्ट में नंबर वन पर कायम हैं।इस बैंड के प्रशंसक जो ख़ुद को इनकी ARMY कहते हैं प्रशंसकों का यह समूह बीटीएस को सोशल मीडिया से लेकर कॉन्सर्ट तक आगे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ता फिर वो किसी बड़ी मैगेज़ीन का कोई ऑनलाइन पोल हो या फिर कोई प्रमोशन्ल ईवेंट ट्विटर पर ट्रेंड करने में भी इस आर्मी का बहुत बड़ा हाथ होता है यही वजह है कि बीटीएस, 2017 के वो सेलिब्रेटी थे जिनके बारे में सबसे ज्यादा ट्वीट किया गया।








