Loading...
अभी-अभी:

National Voter's Day : लोकतांत्रिक देश की ताकत उसके मतदाता

image

Jan 24, 2021

किसी भी लोकतांत्रिक देश की ताकत उसके मतदाता होते हैं। जिस देश का मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर जितना सजग होता है देश उतना ही विकसित होता है।  भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवा मतदाताओं वाला देश है। लिहाजा भारत के चुनाव आयोग ने भी देश के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए National Voter's Day का आयोजन करना शुरू किया था। पहली बार इसका आयोजन 25 जनवरी 2011 को किया गया इसके बाद से ही 25 जनवरी को National Voter's Day के रूप में मनाना शुरू किया गया।  

इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन को बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम
मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन की पहली बार शुरुआत की वर्ष 2009 में इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन को बढ़ाने के लिए देश भर में विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की 

नए मतदाताओं को जागरू करने को लेकर विशेष अभियान
देश में हर साल बन रहे नए मतदाताओं को जागरू करने को लेकर भी आयोग ने विशेष अभियान की शुरुआत की इस प्रोग्राम के तहत युवाओं के लिए समय-समय पर विशेष तरह के कार्यक्रम  आयोजित किए गए । इस तरह के कार्यक्रम आज भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ।  

नुक्कड़ नाटक और रैली की मदद से युवाओं को जागरूक करना
आयोग ने उन राज्यों की सूची अलग से तैयार की जहां मतदाता सबसे कम मतदान करते हैं।  इस सूची के आधार पर आयोग ने ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए इलाके के हिसाब से योजनाएं तैयार की हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में रंगोली, नुक्कड़ नाटक और रैली की मदद से युवाओं और अन्य मतदाताओं को जागरूक करना शुरू  आयोग ने देश मे पहली बार इस तरह का आयोजन कराना शुरू किया था ।

नए मतदाताओं के लिए 1 जनवरी कैंप का आयोजन
चुनाव आयोग नए मतदाताओं की समस्याओं को निपटाने के लिए हर साल 1 जनवरी के दिन विशेष कैंप का आयोजन कराता है। खास बात यह है कि आयोग देश भर के 8.5 लाख मतदान केंद्रों पर इसका आयोजन कराता है। इस मौके पर नए मतदाताओं को मतदान करने और उनके मत के महत्व के बारे में बताया जाता है।

हर वर्ष लाखों की संख्या में नए मतदाता को दिया जाता है पहचान पत्र  
आयोग हर वर्ष 25 जनवरी को नए मतदाताओं को उनका नया मतदाता पहचान पत्र सौंपती है।  आयोग के अनुसार हर वर्ष लाखों की संख्या में नए मतदाता इस सूची में शामिल होते हैं।