Aug 28, 2024
Union Cabinet Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक स्मार्ट सिटी और रेलवे परियोजनाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने इन गलियारों में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों के साथ 10 राज्यों में छह गलियारे बनाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है।
परियोजना की कुल लागत 28,602 करोड़ रुपये है
अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना की लागत 28,602 करोड़ रुपये होगी, ये औद्योगिक स्मार्ट शहर राष्ट्रीय उद्योग विकास गलियारा कार्यक्रम (एनआईडीसीपी) के तहत बनाए जा सकते हैं। 12 औद्योगिक स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 30 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है.
तीन रेल परियोजनाओं को भी मंजूरी
कैबिनेट बैठक में भारतीय रेलवे के तीन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स (Railway Infra Project) को भी मंजूरी दी गई है. जिसमें जमशेदपुर-पुरुलिया आसनसोल तक 121 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन, सुंदरगढ़ जिले के सारडेगा से रायगढ़ जिले के भालुमुड़ा तक 37 किलोमीटर लंबी नई डबल लाइन परियोजना और बरगढ़ रोड से ओडिशा के नवापारा तक 138 किलोमीटर लंबी नई लाइन परियोजना भी शामिल है। अनुमत।
ये शहर बनेंगे स्मार्ट सिटी
ये औद्योगिक स्मार्ट शहर उत्तराखंड के खुरपिया, पंजाब के राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र के दिघी, केरल के पलक्कड़, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, बिहार के गया, तेलंगाना के जहीराबाद, आंध्र प्रदेश के ओरवाकल और कोपर्थी और जोधपुर में बनाए जाएंगे- राजस्थान में पाली. ये परियोजनाएं भारत की विनिर्माण क्षमता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक होंगी।
234 नए शहरों में होगी प्राइवेट FM रेडियो की शुरूआत
कैबिनेट बैठक में 234 नए शहरों में 730 प्राइवेट एफएम रेडियो शुरू करने की मंजूरी दी गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले से स्थानीय सामग्री को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे