Aug 28, 2024
Kangana Ranaut controversy statement on farmers: बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजाद सांसद कंगना रनौत ने किसानों पर विवादित बयान देने के बाद अपनी पार्टी और किसानों से माफी मांगी है। कंगना ने कहा कि अगर मेरी वजह से बीजेपी को कोई नुकसान होता है तो मुझसे ज्यादा किसी को नुकसान नहीं होगा.
'हम छोटे स्तर पर नहीं सोच सकते कि क्या होगा'
कंगना रनौत ने कहा, 'बीजेपी की राजनीति में मैं छोटे स्तर पर हूं, पार्टी का नेतृत्व बड़ा है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. हम छोटे स्तर पर नहीं सोच सकते कि क्या होगा. राष्ट्र रहना चाहिए. अगर मैंने किसी भी तरह से किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है.' उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से मुझे धमकी दी जा रही है वह एक अपराधी का काम है. मुझे नहीं लगता कि ये किसान हैं. ये लोग मुझे दबाना चाहते हैं.
कंगना के बयान के बाद देशभर में गुस्सा
गौरतलब है कि किसान आंदोलन पर विवादित बयान देने के बाद कंगना की देशभर में आलोचना हुई थी. किसान संगठनों की ओर से कंगना का पुतला फूंका गया और एक याचिका भी दी गई. तो विपक्ष ने भी कंगना के बयान पर गुस्सा जताया और बीजेपी पर निशाना साधा. इसके अलावा कंगना को मानहानि का नोटिस भी भेजा गया था.
कंगना ने क्या कहा?
दरअसल, बीजेपी सांसद ने एक निजी समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में आंदोलनकारी किसानों पर निशाना साधा. कंगना ने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर पंजाब में हिंसा फैलाई जा रही है. इसके अलावा वहां रेप और हत्या जैसी घटनाएं भी हो रही हैं. इसीलिए तो किसान बिल वापस लिया गया, नहीं तो इन लोगों ने बहुत दिनों से योजना बना रखी थी. ये लोग कुछ भी और किसी भी हद तक जा सकते हैं. अगर केंद्र सरकार मजबूत नहीं होती तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब बांग्लादेश बन गया होता.