Jan 5, 2023
विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर नमूने लिए गए। जांच में कोरोना से संक्रमित 124 यात्रियों को आइसोलेट किया गया है. 124 सकारात्मक संक्रमणों में से 40 के लिए जीनोम अनुक्रमण के परिणाम प्राप्त हुए हैं।
देश में कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच विदेश से आए यात्रियों में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 11 सब-वैरिएंट पाए गए हैं। 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच 19,227 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों की जांच की गई। जिनमें से 124 कोविड पॉजिटिव पाए गए।
विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर नमूने लिए गए। जांच में कोरोना से संक्रमित 124 यात्रियों को आइसोलेट किया गया है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि 124 पॉजिटिव संक्रमितों में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से ओमिक्रॉन के XBB.1 सबस्ट्रेन के अधिकतम 14 नमूने पाए गए। वहीं, एक में BF.7.4.1 पाया गया।
देश में गुरुवार को कोविड संक्रमितों में मामूली बढ़ोतरी हुई। पिछले 24 घंटे में 188 नए मामले मिले हैं, जबकि बुधवार को 174 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों को मिलाकर देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,79,319 हो चुकी है. वहीं, सक्रिय कोविड मामलों की संख्या घटकर 2554 हो गई है। जबकि अब तक 5,30,710 लोगों की मौत हो चुकी है।