Loading...
अभी-अभी:

देशभर में अब तक 40 करोड़ 81 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट

image

Jun 28, 2021

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण अब लगातार कमजोर पड़ रहा है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयास के कारण कोरोना महामारी पर अब ज्यादातर राज्यों में नियंत्रण हो चुका है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा आज मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अब तक देशभर में करीब 40 करोड़ 81 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

https://twitter.com/ANI/status/1409724415059709954

24 घंटे में लाखों लोगों की हुई टेस्टिंग
आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर अब तक देशभर में 40,81,39,287 लोगों का कोरोना सेंपल लिया जा चुका है। वहीं पिछले 24 घंटे में करीब 17 लाख 68 हजार 008 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 

घातक हो सकता है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट  
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस भी घातक सिद्ध हो रहा है।