Jan 28, 2021
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान धरना प्रदर्शन स्थल पर नोटिस लेकर पहुंची। नोटिस में किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किए गए हैं और उनसे मामले में तीन दिन के भीतर जवाब देने भी कहा गया है। नोटिस में कहा गहा है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैक्टर रैली को लेकर जो शर्तें रखी गईं थीं, उसका उल्लंघन क्यों किया गया है। शर्तों के मानने पर ही ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसको लेकर ही किसान नेताओं से सवाल जवाब किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत से इसके तहत ही नोटिस के जरिए सवाल किए हैं।
दिल्ली हिंसा में कई लोग हुए घायल
बता दें कि गाजीपुर स्थित लोकेशन पर वहां मौजूद कुछ किसानों से गुरुवार को मुलाकात करने राकेश टिकैत आए थे। उसी दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारी द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस दिया गया है। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली ने दिल्ली में हिंसा का रूप ले लिया था। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए, कुछ की मौत भी हो गई है। रैली के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में है और किसान संगठन व उनके नेताओं को नोटिस जारी किया जा रहा है।
कृषि कानून का विरोध
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं और कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पिछले करीब 60 दिन से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके तहत ही 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस रैली में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा मचाया था।