Oct 13, 2025
कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: ED ने श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु अधिकारियों के 7 ठिकानों पर मारा छापा
मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से कम से कम 22 बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। सोमवार को ED ने चेन्नई और कांचीपुरम में श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स तथा तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की। मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम (PMLA) के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें कंपनी मालिक एस. रंगनाथन के आवास, दो निलंबित ड्रग इंस्पेक्टर्स और विभाग के इन-चार्ज डायरेक्टर के घर शामिल हैं। जांच में कंपनी और अधिकारियों के बीच अवैध वित्तीय लेन-देन की पड़ताल हो रही है।
विषैले सिरप से मौतें और लापरवाही का खुलासा
कोल्ड्रिफ सिरप में 46.28% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मिला पाया गया, जो किडनी फेलियर का कारण बना। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 14 और राजस्थान में आठ बच्चों की मौत हुई। कंपनी का कांचीपुरम प्लांट 300 से ज्यादा सुरक्षा उल्लंघनों के साथ संचालित था। मध्य प्रदेश पुलिस ने 9 अक्टूबर को मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार किया, जबकि तमिलनाडु सरकार ने दो इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया। एंटी-करप्शन ब्यूरो ने डायरेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा। ED का कहना है कि सिरप की बिक्री से अर्जित मुनाफा अपराध का फल है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोषियों को सख्त सजा का वादा किया। केरल ने कंपनी की सभी दवाओं पर बैन लगा दिया। केंद्र सरकार ने दवा उद्योग में सख्ती का ऐलान किया है।