Loading...
अभी-अभी:

झांसी के स्पा सेंटर में युवक-युवतियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, दो आरोपी हिरासत में

image

May 12, 2025

झांसी के स्पा सेंटर में युवक-युवतियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल, दो आरोपी हिरासत में

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित गोविंद चौराहे के पास एक स्पा सेंटर में युवक-युवतियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 11 मई की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

 कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा, युवतियों ने किया बीच-बचाव

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्पा सेंटर में मौजूद एक युवक का एक युवती से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह बहस मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के युवकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान युवतियां भी बीच-बचाव करती नजर आईं, लेकिन झगड़ा थमता नजर नहीं आया। वीडियो में एक युवक के कपड़े फटे हुए भी देखे जा सकते हैं।

 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी

घटना के बाद एक युवक ने खुद को घायल बताते हुए नवाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ स्पा सेंटर संचालक से जुड़ा एक पुराना मामला है। इसी रंजिश के चलते दो युवकों ने सेंटर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज की।

 दो आरोपी हिरासत में, CO सिटी को जांच के निर्देश

नवाबाद थाने की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। झांसी पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है।

 पुलिस की अपील

झांसी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी पुख्ता जानकारी या वीडियो हो तो पुलिस के साथ साझा करें।

Report By:
Monika