Loading...
अभी-अभी:

इंदिरा गांधी नसबंदी कराएं तो आइरन लेडी, मोदी कराएं तो तानाशाह?

image

Jul 12, 2021

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर रविवार (11 जुलाई) को नई जनसंख्या नीति की घोषणा कर दी है। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है। कांग्रेस और विपक्षी दल के समर्थक यूपी सरकार और केंद्र सरकार को तानाशाह भी कहते नज़र आए। ऐसे में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी यूपी जनसँख्या नियंत्रण विधेयक पर अपना विचार रखते हुए कहा है कि, ‘इंदिरा गांधी जबरन कराएं तो आइरन लेडी, मोदी कराएं तो तानाशाह?’

अशोक पंडित के इस पोस्ट पर कई लोगों की आईं प्रतिक्रिया
अशोक पंडित ने कहा कि, अगर इंदिरा गांधी और उनके पुत्र जबरदस्ती किसी की नसबंदी कराए तो #IronLady, वहीं अगर मोदी सरकार जनसंख्या नियंत्रण की बात करें तो #तानाशाह? वाह!’ अशोक पंडित के इस पोस्ट पर ढेरों लोग प्रतिक्रिया देने लगे। प्रवीण नाम के एक यूजर ने लिखा कि- ‘संजय गांधी के टाईम किसी की चूं करने की हिम्मत नहीं होती थी, आज पक पक करने वाले सारे अपने अपने बिल में छुपे हुए थे..हमारे साइड में एक कहावत है कि लतखोर को खीर दोगे तो पचेगा नहीं , बिना लात खाए उसे कुछ समझ में ही नहीं आता...'

https://twitter.com/ashokepandit/status/1414253171950727171

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
आचार्य अजय आनंद नाम के अकाउंट से कमेंट आया है कि- ‘बिल्कुल सत्य कहा है। कांग्रेस ने जो पाप कर्म किए हैं, उसको देश कभी भूल नहीं सकता है।’ तो एक अन्य यूज़र ने लिखा कि- 'मोदी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण पर अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है, ये पहले ही बोलने लगे। तो कोई बोला- ये तो तानाशाही है।'