Jul 12, 2021
उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं की साजिश को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने DGP से कहा है कि राज्य में चिह्नित SIMI और आतंकी संगठनों से संबंधित लोगों की पहचान करें।
गृहमंत्री ने DGP को दिए निर्देश
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि हमने पूरे मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदात की साजिश को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में चिन्हित और संदेही SIMI और अलकायदा से जुड़े लोगों की पहचान और निगरानी करने के लिए कहा गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने DGP को निर्देश दिए हैं कि फ़ौरन राज्य के अंदर अलर्ट का आदेश जारी कर दें।
अयोध्या आतंकियों के निशाने पर
जब से सर्वोच्च न्यायालय ने रामलला विराजमान के हक़ में फैसला दिया है और राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हुआ, तभी अयोध्या आतंकियों के निशाने पर है। अब यूपी की राजधानी लखनऊ के काकोरी से अरेस्ट किए गए दोनों अलकायदा आतंकियों के पास से भी राम मंदिर व इसके आसपास के क्षेत्र का नक्शा मिला है। इन दहशतगर्दों के पास से कई अन्य शहरों के नक़्शे भी मिले हैं। आतंकियों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण स्थल की रेकी की भी कर रखी थी।