Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में बड़ा हादसा: माध्यमिक विद्यालय में पेड़ गिरने से 7 बच्चे घायल, सीएम ने लिया संज्ञान

image

Aug 20, 2022

चित्रकूट जिले में विकासखंड के रामनगर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ की डाल गिरने से सात बच्चे घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया।

पूरा मामला

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि बारिश के कारण पेड़ टूट कर गिर गया। इस घटना में 7 बच्चे घायल हो गए। इनमें कक्षा छह के कई छात्र घायल हो गए, जिनमें चाहत पुत्र सुशील कुमार, पूजा पुत्री शिवप्रताप, सुष्मिता, माया पुत्री राममिलन, शिवऔतार पुत्र शिवसागर, कीर्ति पुत्री लवलेश कुमार, अंतिमा पुत्री राम अवतार आदि शामिल हैं। सभी का इलाज कराया गया, वहीं सूचना मिलने पर SDM नवदीप शुक्ला और BSA लव प्रकाश यादव को मौके पर भेजा गया।  

सीएम ने जताई चिंता

मामले में संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों के इलाज में कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने घायल बच्चों के पूरे इलाज कराने और हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।