Loading...
अभी-अभी:

अंबेडकरनगर को डिप्टी सीएम की सौगात: नए पीजी कॉलेज का किया उद्घाटन, मंदिर में किया जलाभिषेक

image

Aug 20, 2022

 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को अंबेडकर नगर पहुंच कर जिले को बड़ी सौगात दी है। डिप्टी सीएम ने भीटी तहसील के बथुआ चंदौका गांव पहुंचकर फूला देवी चंद्रधर मिश्र महाविद्यालय के नवनिर्मित पीजी कॉलेज का उद्घाटन किया। हेलीकॉप्टर से पहुंचे डिप्टी सीएम का डीएम सैमुअल पॉल एन और एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने स्वागत किया। 

मंदिर में किया जलाभिषेक

डिप्टी सीएम ने अंबेडकर नगर पहुंचकर वहां बने स्थाई मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद पूजा की। उन्होंने जिले और प्रदेश की भलाई के लिए प्रार्थना की। इसके बाद डिप्टी सीएम ने पीजी भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इसे छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। अपने भाषण में उन्होंने  प्रबंधक मधुसूदन मिश्र उर्फ कल्लू बाबा के प्रयासों की सराहना की। बृजेश पाठक लगभग एक घंटे तक यहां रुके, फिर वो वापस लौट गए। 

इससे पहले अयोध्या में पूजन

यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक,  शनिवार को, एक साथ अयोध्या पहुंचे। दोनों का ही स्वागत राम कथा पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। दोनों ने श्री राम जन्म भूमि में दर्शन पूजन किए। इसके बाद वो हनुमानगढ़ी पहुंचे और हनुमान दरबार में माथा टेका। इसके बाद बृजेश पाठक अंबेडकरनगर रवाना हो गए। डिप्टी सीएम वहां से बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं केशव प्रसाद मौर्य एक राम नगरी में रात्रि प्रवास करेंगे।