Apr 29, 2023
दिन रात की मेहनत करके जब हाथ में कड़क नोट आते है तो फिर जैसे पूरी थकान कुछ वक़्त के लिए तो छू हो जी जाती है , पर इन नोटों को हाथ में लेते वक़्त ये ख्याल भी आना चाहिए की क्या हमारे नोट नोट हमेशा से ही ऐसे थे। क्या राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी हमेशा से ही इन नोटों पर मुस्कुरा रहे है। इस वीडियो में आपको भारतीय करेंसी की कुछ जानकारी मिल सकती है जो आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि भी ला सकती है , देख लीजिये