Loading...
अभी-अभी:

...तो छोड़ दूंगा मंत्री पद : NDA के दिग्गज नेता चिराग पासवन ने क्यों दिया ऐसा बयान

image

Oct 1, 2024

Chirag Paswan On Reservation : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अवनवार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने पटना में आरक्षण से किसी भी तरह की छेड़छाड़ पर गठबंधन तोड़ने की तैयारी दिखाकर राजनीति में हलचल मचा दी है. चिराग पासवान ने बयान दिया था कि, ''मैं किसी भी गठबंधन में हूं, किसी भी मंत्री पद पर हूं, जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान या आरक्षण के साथ धोखा हो रहा है तो मैं मंत्री पद अस्वीकार कर दूंगा.''

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में चिराग पासवान ने बयान दिया कि, 'कोर्ट आरक्षण मुद्दे पर कानून बदलने की बात कर रहा है. जिसका मेरे पिता ने विरोध किया था और मैं भी उन्हीं की राह पर चल रहा हूं. उस समय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरे पिता जी पर विश्वास किया, जिनका मैं आभारी हूं. 28 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें एक रैली भी होगी.

क्या 2020 की कहानी खुद को दोहराएगी?

चिराग पासवान के इस बयान से राजनीति में हलचल मच गई है. इससे पहले भी चिराग पासवान एनडीए के खिलाफ कई बयान दे चुके हैं. ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए से गठबंधन तोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. इससे पहले भी उन्होंने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव बिना एनडीए के समर्थन के लड़ा था. 

कांग्रेस पर हमला

चिराग पासवान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह पार्टी आरक्षण का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए करती है. उन्होंने कोई काम नहीं किया है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पासवान सभी नेताओं के साथ रणनीति बना रहे हैं. वह अपनी पार्टी को मजबूत बनाकर जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. जो बिहार से लेकर यूपी और झारखंड तक अपनी पार्टी का विस्तार करने की तैयारी में हैं.

Report By:
Devashish Upadhyay.