Loading...
अभी-अभी:

माफी मांगे नहीं तो.... किसान नेता राकेश टिकैत की सलमान को सलाह

image

Oct 26, 2024

Salman Khan and Lawrence Bishnoi Conflict: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के बीच बढ़ते विवाद में अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी कूद पड़े हैं. काले हिरण के शिकार के मुद्दे को सामाजिक मुद्दा बताते हुए किसान नेता ने सलमान खान को सलाह देते हुए कहा, 'उन्हें (सलमान खान) मंदिर जाकर बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. अगर सलमान खान माफी नहीं मांगेंगे तो जेल में बंद व्यक्ति क्या करेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता. यह एक सामाजिक मुद्दा है.'

रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को सलाह भी दी

लॉरेंस बिश्नोई के भाई रमेश बिश्नोई ने भी सलमान को इस विवाद में माफी मांगने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'सलमान को काला हिरण शिकार मामले में माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस मुद्दे पर बिश्नोई समुदाय लॉरेंस के समर्थन में एकजुट है.' उन्होंने यह भी दावा किया कि सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को खुश करने के लिए पैसे की पेशकश की, जिसे समुदाय ने दृढ़ता से अस्वीकार कर दिया. 

रमेश बिश्नोई ने कहा, 'हमारा समाज पेड़ों और वन्य जीवों से प्यार करता है. पेड़ों की रक्षा के लिए 363 पूर्वजों ने अपने प्राण दिए. सलमान खान ने जब मृग का शिकार किया तो हर बिश्नोई का खून खौल उठा. हमें कोर्ट पर भरोसा था लेकिन अगर हमारे समुदाय का मजाक उड़ाया गया तो समाज में गुस्सा आना स्वाभाविक है.'

पूरा मामला क्या है ?

गौरतलब है कि यह विवाद 1998 के काला हिरण शिकार मामले से जुड़ा है, जिसमें सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था. राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया और पांच साल जेल की सजा सुनाई, हालांकि बाद में सलमान को जमानत मिल गई. इस बीच साबरमती जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. बिश्नोई की धमकियों को देखते हुए सलमान की सुरक्षा पहले से भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.