Loading...
अभी-अभी:

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, बीएसएफ-सीआरपीएफ के अधिकारी रहेंगे मौजूद

image

Dec 28, 2022

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज अमित शाह बैठक करेंगे

कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, डीजीपी सीएपीएफ के अधिकारी रहेंगे मौजूद

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक इरादे से फायरिंग की घटना को अंजाम देने का दुस्साहस किया। आतंकियों ने हमले की योजना जम्मू के सिदरा इलाके में बनाई थी। भारतीय सेना ने इस हमले का करारा जवाब दिया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जम्मू के सिधरा इलाके में दोनों तरफ से फायरिंग हुई और माना जा रहा है कि सेना ने दो से तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसको लेकर आज गृह मंत्री ने अहम बैठक बुलाई है।

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज अमित शाह बैठक करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 4 बजे जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में बीएसएफ, सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज शाम होने वाली बैठक में कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, डीजीपी सीएपीएफ के अधिकारी हिस्सा लेंगे। गृह मंत्री अमित शाह बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास के मुद्दे की समीक्षा करेंगे।