Loading...
अभी-अभी:

तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 60 करोड़ की कारों का बेड़ा देख हैरान हुई टीम, 4 करोड़ कैश मिले

image

Mar 1, 2024

Swaraj News - उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयकर (आईटी) विभाग ने एक तंबाकू कंपनी पर छापा मारा। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर 100-150 करोड़ के आसपास है। इस छापेमारी में मिले सामान की तस्वीरें देखकर आप चौंक जाएंगे. इससे आपको आश्चर्य होता है कि एक तंबाकू कंपनी कितना कमा सकती है और एक छापे में कितना पाया जा सकता है। हालांकि, आयकर विभाग ने कानपुर में बंशीधर टोबैको कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की. ऑपरेशन को 15 से 20 टीमों ने कानपुर समेत 5 राज्यों में अंजाम दिया. नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको पर अभी भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है।

छापेमारी में 60 करोड़ की लग्जरी कारें मिलीं -

बता दें कि इस छापेमारी में आयकर विभाग को 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें मिली हैं. ये कारें दिल्ली स्थित एक आवास पर रखी गई थीं। इन कारों में सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस फैंटम थी, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। बंशीधर टोबैको के मालिक केके मिश्रा के बेटे के घर पर भी छापा मारा गया और करोड़ों की कीमत वाली मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी जैसी कारें भी मिलीं। साथ ही आयकर विभाग को इस छापेमारी में कुल 4.5 करोड़ रुपये नकद भी मिले हैं. इसके साथ ही कुछ दस्तावेज भी आयकर विभाग ने जब्त किए हैं...

कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप है -

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कंपनी द्वारा लॉग में दर्ज फर्जी चेक जारी किए जा रहे थे। इसके अलावा कंपनी कुछ अन्य बड़ी पान-मसाला कंपनियों को भी सामग्री सप्लाई करती थी। कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया है. लेकिन हकीकत में ये टर्नओवर 100-150 करोड़ का दिख रहा है.

बता दें कि इसी बीच जब बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो इन कारों का जखीरा मिला. फिर जिसने भी इन कारों को देखा वो हैरान रह गया...

Report By:
Author
Ankit tiwari