Loading...
अभी-अभी:

झारखंड: सिमडेगा में PLFI चरमपंथियों का तांडव, जेसीबी समेत कई वाहनों में आग लगा दी

image

Jan 19, 2023

झारखंड में चरमपंथी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सिमडेगा का है। वहीं, पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के उग्रवादियों ने बुधवार देर रात बड़ा हमला किया। उग्रवादियों ने ओडगा रेलवे स्टेशन के पास निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी और पोकलां समेत कई वाहनों में आग लगा दी। चरमपंथियों ने साइट पर एक पैम्फलेट भी छोड़ दिया, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि संगठन से परामर्श किए बिना कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात जलडेगा थाना क्षेत्र के ओडगा रेलवे स्टेशन के समीप हुई। वहां पीएलएफआई के सशस्त्र दस्ते ने निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी व पोकलां सहित कई वाहनों में आग लगा दी। वहां रखे पानी के टैंकर को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम के साथ पहुंची और जांच शुरू की।

पीएलएफआई के प्रदेश प्रभारी राजेश गोप ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए जारी पर्चे में कहा है कि बिना संस्था को बताए निर्माण कार्य किया जा रहा था इसलिए घटना को अंजाम दिया गया। भविष्य में भी यदि संगठन से संपर्क नहीं हुआ तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड में कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं। सीपीआई माओवादी टीपीसी और पीएलएफआई जैसे कई चरमपंथी संगठन हिंसक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। हालांकि, झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर की संयुक्त सेना नक्सलियों का मुकाबला करने के लिए राज्य में ऑपरेशन ऑक्टोपस चला रही है और इसमें काफी सफलता मिली है। बूढ़ा पहाड़ पिछले साल सितंबर में नक्सलियों के कब्जे से आजाद हुआ था। एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने भी सरेंडर किया है।

इस बीच, भाकपा-माओवादी ने 22 जनवरी को 24 घंटे के झारखंड बंद का ऐलान किया है, जिसे लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।