Jan 4, 2026
पीएम मोदी ने काशी में किया वॉलीबॉल महाकुंभ का शुभारंभ: टीमवर्क और इंडिया फर्स्ट की भावना का संदेश
वाराणसी की पावन भूमि पर आज 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस खेल महोत्सव का शुभारंभ किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टेडियम में मौजूद होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। यह आयोजन काशी के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ रहा है।
उद्घाटन समारोह का नजारा
सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम रंग-बिरंगे झंडों और बैनरों से सजा हुआ था। सुबह से ही खिलाड़ी, कोच और दर्शक जुटने लगे थे। सीएम योगी के पहुंचते ही हर-हर महादेव के नारे गूंज उठे। दोपहर 12 बजे पीएम मोदी के वर्चुअल जुड़ते ही पूरा स्टेडियम जयघोष से भर गया। पीएम ने 'नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव' कहकर सभी का अभिवादन किया।
पीएम मोदी का संदेश: टीम फर्स्ट की भावना
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वॉलीबॉल टीमवर्क का सबसे सुंदर उदाहरण है। हर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खेलता है, व्यक्तिगत नहीं। यह खेल सिखाता है कि जीत अकेले की नहीं, पूरे दल की होती है। उन्होंने इसे देश की 'इंडिया फर्स्ट' भावना से जोड़ा। काशी की संस्कृति को समझने की सलाह देते हुए कहा कि यहां के दर्शक आपको भरपूर उत्साह देंगे।
भव्य आयोजन और भागीदारी
यह पहली बार है जब काशी में इतने बड़े स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता हो रही है। देशभर से 58 से अधिक टीमें और करीब 1000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन 4 से 11 जनवरी तक चलेगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी संबोधन में खिलाड़ियों की पहचान और सरकार के खेल समर्थन पर जोर दिया। वंदे मातरम गान के साथ समारोह की शुरुआत हुई।
यह महाकुंभ न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि एकता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक भी।








