Loading...
अभी-अभी:

अडाणी संकट की वजह से 20 फीसदी गिरा एलआईसी का शेयर, सोमवार को बना नया रिकॉर्ड

image

Feb 28, 2023

मुंबई। हिंडनवर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई भारी गिरावट से पूरा शेयर बाजार हिल गया है। इस संकट में सिर्फ अडाणी पोर्ट, अडाणी इंटरप्राइजेस और अडाणी टोटल गैस को ही नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि एलआईसी के शेयरों पर भी इसकी मार पड़ी है। सोमवार को एलआईसी के स्टॉक ने 566 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया है। एलआईसी का शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अडाणी संकट के बाद एलआईसी के शेयर 20 फीसदी तक गिर गए हैं।

चूंकि एलआईसी ने अडाणी समूह में बड़ा निवेश किया है, इसलिए इस समूह के शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव एलआईसी के स्टॉक्स में देखने को मिला है। एलआईसी के शेयरों में लगातार गिरावट से निवेशक परेशान हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने इस गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। आईआईएफल सिक्योरिटी एंड रिसर्च में उपाध्यक्ष, अनुज गुप्ता ने कहा, एलआईसी के शेयरों में गिरावट की अहम वजह अडाणी संकट है, इसलिए निवेशकों के सेंटिमेंट प्रभावित हुए हैं। हालांकि, भारतीय जीवन बीमा निगम यह साफ कर चुका है कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों में उसकी सिर्फ 1 फीसदी हिस्सेदारी है।

एलआईसी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 918 रुपये से गिरकर अब 567 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, यानी इसमें करीब- करीब 50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। चूंकि फंडामेंटली एलआईसी काफी मजबूत कंपनी है इसलिए इसके शेयरों में गिरावट पर खरीदी की जानी चाहिए। एलआईसी का शेयर ओवरसॉल्ड जोन में जा रहा है और 520 से 540 रुपये के स्तर पर इसमें खरीदारी करनी चाहिए। लंबी अवधि में एलआईसी के शेयरों में 620 से लेकर 680 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

अडाणी ग्रुप के शेयरों में जारी गिरावट के चलते एलआईसी स्टॉक की भी पिटाई हुई है। अडाणी के शेयरों में जोरदार बिकवाली से भारतीय जीवन बीमा निगम को 50 दिनों के अंदर करीब 50,000 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। एलआईसी ने अडाणी समूह के शेयरों में भारी- भरकम निवेश किया है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई थी, उस दिन यह 702.10 रुपए पर बंद हुआ था। आज 27 फरवरी है। इस बीच यह 19.20 फीसदी गिर चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार एलआईसी के पास अडाणी इंटरप्राइजेस के 4,81,74,654 शेयर हैं जो करीब 4.23 फीसदी हिस्सेदारी है। अडाणी ट्रांसमिशन में 4,06,76,207 शेयर, अडाणी टोटल गैस में 6,55,88,170 शेयर और अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2,03,09,080 शेयर हैं। अडाणी पोर्ट में एलआईसी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। 24 जनवरी तक अडाणी ग्रुप के शेयरों में एलआईसी का स्टैक करीब 81,267.75 करोड़ रुपए था।