Loading...
अभी-अभी:

महिला डॉक्टर की हत्या मामले पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को फिर लिखा पत्र, 'आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला'

image

Aug 30, 2024

कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप के बाद न सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश में आक्रोश फैल गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पीएम मोदी को पत्र लिखा है. पहले भी उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और अब उन्होंने फिर से पत्र लिखकर कहा है, 'अत्याचार की घटनाओं पर सख्त कानून की जरूरत और ऐसे अपराध करने वालों को कड़ी सजा देने की जरूरत है.' पत्र क्रमांक 44-सीएम दिनांक 22 अगस्त 2024.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'इतने संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. लेकिन भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री का जवाब आया है, जो मेरे पत्र में उठाए गए मुद्दे की गंभीरता पर केंद्रित नहीं है. मुझे लगता है कि इस सामान्य उत्तर को पोस्ट करते समय विषय की गंभीरता पर विचार नहीं किया गया है. 

गौरतलब है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप की घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अहम मांग की है. ममता बनर्जी ने पत्र में देश में रोजाना हो रहे रेप के आंकड़ों का जिक्र करते हुए लिखा है कि अपराधियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने वाला कानून बनाया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि 15 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को न्याय की व्यवस्था की जाये

मूल घटना में कोलकाता के आर. जी कार अस्पताल की एक पोस्ट-ग्रेजुएशन महिला डॉक्टर की सेमिनार हॉल में देर रात बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले की अब तक जांच सीबीआई कर चुकी है और संजॉय नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसका पॉलीग्राफी टेस्ट भी कराया गया. इसके अलावा कॉलेज हॉस्पिटल के डीन से भी पूछताछ की गई है और उनका भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया है. खबरें हैं कि अस्पताल प्रबंधन बायो मेडिकल वेस्ट समेत कई मामलों में भी भ्रष्ट है. ऐसा लग रहा है कि निकट भविष्य में इस मामले में कई राज खुलेंगे..

Report By:
Devashish Upadhyay.