Jun 10, 2024
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही 72 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इन सभी मंत्रियों को मंत्रालय बांटने की चर्चा के बीच आज प्रधानमंत्री आवास पर मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया और कुछ अहम फैसले लिए. इस बीच कैबिनेट की पहली बैठक में तीन करोड़ घर बनाने, सभी घरों में एलपीजी और बिजली पहुंचाने का अहम फैसला लिया गया. इसके अलावा किसान सम्मान निधि की भी घोषणा की गई, जिससे देश के नौ करोड़ किसानों को फायदा होगा।
मोदी कैबिनेट के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया