Jun 11, 2024
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , यानी की RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मणिपुर के लेकर बेहद जरुरी सवाल उठा दिया है. मणिपुर में पीछले एक साल से चल रही जतीय हिंसा पर सवाल उठाते हुए मोहन भागवत ने कहा की मणिपुर पीछले एक साल से शांती का ही इंतजार कर रहा है. यहां पर जो हालात है उनपर तुंरत विचार करा जाना चाहिए. इसके अलावा लोकसभा चुनाव के चुनावी नजीजो को लेकर मोहन भागवत ने कहा की जिस तरह से राजनीतिक दल और नेता ने प्रचार के दौरान बातें की , उससे दो समुदाय के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है. यह बयान मोहन भागवत ने नागपुर के एक कार्यक्रम में दिया है. अब इसे लेकर कई सवाल भी उठवे लगे है की अभी नई सरकार का गठन हुआ ही है और RSS से सीधे मणिपुर पर ही सवाल उठा दिया है. आप को बता दे पीछले एक साल से ही मणिपुर में जातीय हिंसा चल रही है और लोगो को बहुत बुरे द्रश्य देखनें पड़ रहे है. अब शायद कहा जा सकता है की RSS से नई-नई सरकार को ही आईना दिखा दिया है.
मणिपुर को लेकर मोहन भागवत का पूरा बयान
मोहन भागवत का कहना है की एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है. इससे पहले 10 साल शांत रहा. पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया , ऐसा लगा. और अचानक जो कलह वहां पर उपज गया या उपजाया गया , उसकी आग में अभी तक जल रहा है , त्राही-त्राही कर रहा है. इस पर कौन ध्यान देगा ?