Loading...
अभी-अभी:

Modi 3.0 : शपथ ग्रहण के एक दिन बाद ही पीएम मोदी आए वर्किंग मोड पर,किया किसानों को लेकर बड़ा फैसला

image

Jun 10, 2024

सोमवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की शपथ के साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ली।जिसके बाद मोदी 3.0 सरकार की शुरूआत के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है।आपको बता दें कि  पीएम मोदी ने सोमवार (10 जून, 2024) को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किए हैं। इसके जरिए लगभग 9.3 करोड़ किसानो का फायदा होगा और लगभग बीस करोड़ रुपए किसानों को दिए जाऐंगें।

पीएम मोदी ने फाइल पर साइन करने के बाद कहा कि किसानों के कल्याण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। आगे उन्होंने कहा कि वे किसानों के के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं और उनके कल्याण को बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि अब तक सरकार ने किसानों के लिए कल्याण किया है और आने वाले समय में भी करती रहेगी।

केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मन निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता देने की योजना है। पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाता है।आपको बता दें कि 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजे जाते हैं।इस योजना के तहत हर चार महीने में एक बार पैसे भेजे जाते हैं। इस योजना को किसानों के कल्याण और फार्मिंग सेक्टर के विकास के लिए देश में लागू किया गया है।बता दें कि इस योजना को जारी करने की फाइल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी 3.0 सरकार के पहले 16 घण्टे में ही साईन किए और इसके जल्द से जल्द जारी होने के आदेश दिए हैं।

Report By:
Author
Swaraj