Loading...
अभी-अभी:

यूपी में मंकीपॉक्स?: WHO, CMO ने जताई आशंका, दुनियाभर में अबतक 16000 मामले

image

Jul 26, 2022

उत्तर प्रदेश के औरेया डिस्ट्रिक्ट से मंकीपॉक्स का एक संभावित मामला सामने आया है। सस्पेक्टेड पेशेंट के सैंपल को आगे की जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बता दें की सस्पेक्टेड मरीज की कोई तत्काल यात्रा की खबर सामने नहीं आई है। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी अलर्ट कर दिया गया है। WHO और जिले का स्वास्थ्य विभाग कथित तौर पर इस मामले पर मिलकर काम कर रहे हैं। 

ऐसे थे लक्षण
रिपोर्टर्स की मानें तो संदिग्ध महिला बिधूना तहसील की रहने वाली है। पिछले एक सप्ताह से महिला को बुखार और मंकीपॉक्स के दूसरे लक्षण लग रहे थे। महिला ने दावा किया था कि, उसके हाथ और तलवों में काफी तकलीफ है। एसपी सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला पिछले कुछ समय से एक प्राईवेट डॉक्टर से इलाज करवा रही थी।
मंकीपॉक्स के लक्षण की बात करें तो रैश, स्पॉट्स, अलसर, शरीर पर कहीं भी छाले जैसे घाव, लिम्फ ग्लैंड्स, फीवर, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना या थकावट इसके सिम्प्टम्स हैं। 

मेडिकल ऑफिसर ने जताई आशंका 
प्राइवेट डॉक्टर से इलाज पर कोई फायदा नहीं मिलने पर संदिग्ध महिला ने एक पुराने मेडिकल ऑफिसर से जांच कराई। मेडिकल ऑफिसर ने महिला के शरीर पर छोटे-छोटे धब्बे देखे, जिसके बाद मंकीपॉ्कस की आशंका जताते हुए अधिकारी ने WHO को मामले की जानकारी दी। पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने महिला को बिधूना के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर ले जाने को कहा था। 

दुनियाभर में 16000 मामले
दुनियाभर में मंकीपॉक्स के अब तक कुल 16000 मामले सामने आ चुके हैं। ये आंकड़ा लगभग 75 देशों का है। भारत में अब तक इसके 4 केस पाए गए हैं, जिनमें 3 केरल में और 1 दिल्ली में रिपोर्ट किया गया है। देशभर में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र ने एयरपोर्ट और पोर्ट के हेल्थ ऑफिसर्स, और रीजनल हेल्थ ऑफिसर्स को आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का ठीक से हेल्थ चेकअप करने का आदेश दिया है। जिससे देश में मंकीपॉक्स फैलने के रिस्क को कम किया जा सके। WHO को ये तय करने में मुश्किल आ रही है कि, मंकीपॉक्स को पैंडमिक डिक्लेयर करें या सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय चिंतन का विषय।