Jul 20, 2021
संसद के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन हैं। आज भी संसद में पेगासस जासूसी कांड (Pegasus Spy Case) पर हंगामा हो रहा। विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही को शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा। इसके बाद भी कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। लोकसभा को हंगामे के बाद 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्यसभा भी नहीं चल पा रही है। हंगामे के चलते बार-बार कार्यवाही स्थगित हो रही है।
जासूसी कांड की जांच जेपीसी गठित करके हो
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने मांग की है कि पेगासस स्पाईवेयर विवाद की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) गठित करके कराई जाए। इस विवाद में जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या सरकार ने इजरायल से स्पाईवेयर खरीदा था। अगर नहीं तो गलत तरीके से भारतीय नागरिकों के फोन को हैक किया गया ? सरकार इस मामले में कटघरे में है।
शिवसेना सांसदों ने जांच करवाने की मांग
शिवसेना सांसदों ने पेगासस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी से कराने की मांग की। शिवसेना सांसदों ने स्पीकर से मुलाकात कर यह मांग की। ये संविधान द्वारा प्रदत्त गोपनीयता और स्वतंत्रता के अधिकार पर हमला है। ये मामला बेहद गंभीर है।
क्या है जासूसी मामला
फॉरगॉटेन स्टोरीज समेत 17 मीडिया संगठनों की ओर से सोमवार को लगातार दूसरे दिन इस मामले में खुलासे किए गए, जिससे दुनिया भर में सियासी तूफान उठा। द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा भी संभावित तौर पर निशाने पर थे।