Jul 20, 2021
कांग्रेस और भाजपा के पूर्व सहयोगी अकाली दल ने मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिस पर राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस बहिष्कार नहीं कर रही है लेकिन हम नहीं जाएंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि सेंट्रल हॉल में प्रजेंटेशन हो। सभी सांसदों के सामने प्रजेंटेशन हो ताकि वे अपने क्षेत्र में लोगों को बता सकें।
वहीं, अकाली दल ने पीएम की कोविड को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार ही कर दिया। अकाली दल ने कहा कि जब तक किसानों को लेकर मीटिंग नहीं होगी, तब तक पीएम के साथ किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।