Dec 15, 2025
काशी की दिव्य ऊर्जा में सराबोर हुए एमपी सीएम मोहन यादव: विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में किए दर्शन
वाराणसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को पवित्र नगरी काशी की यात्रा की और यहां बाबा विश्वनाथ तथा कालभैरव मंदिर में श्रद्धापूर्वक दर्शन किए। काशी आने पर सीएम यादव ने कहा कि यहां की दिव्य ऊर्जा हर बार नई शक्ति प्रदान करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी के बदलते स्वरूप की उन्होंने सराहना की और शहर के व्यापक विकास पर खुशी जताई।
दर्शन और पूजन की विशेष अनुभूति
डॉ. मोहन यादव काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और लगभग 20 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे। उन्होंने कॉरिडोर की भव्यता और सुंदरता का आनंद लिया। गेट नंबर चार से बाहर निकलते समय मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा, "काशी आकर मन को बहुत सुकून मिलता है। यह शहर पहले से काफी बदल चुका है और पीएम मोदी जी की दूरदर्शिता से यहां नया विकास हुआ है।"
कालभैरव मंदिर में भी दर्शन
काशी विश्वनाथ के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन किए। काशी के कोतवाल माने जाने वाले कालभैरव से आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की।
राजनीतिक संदेश और भविष्य की उम्मीद
मीडिया से चर्चा में डॉ. यादव ने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति पर बधाई दी और कहा कि नई टीम के साथ पार्टी अन्य राज्यों में भी मजबूत प्रदर्शन करेगी। उनकी यह यात्रा धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
काशी की यह यात्रा सीएम मोहन यादव के लिए आध्यात्मिक संबल प्रदान करने वाली साबित हुई।







