Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान, कहा- सभी के लिए वैक्सीन फ्री, 80 करोड़ लोगों के लिए अनाज फ्री

image

Jun 7, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार  को देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने बीते 100 सालों में इसे सबसे बड़ी महामारी बताया। उन्होंशने कहा कि इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है। कई लोगों ने अपनों को खोया है। ऐसे परिवारों के प्रति उन्होंने संवेदना जताई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया वहीं वैक्सी नेशन की मुहिम में तेजी लाने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को केन्द्र सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी, 18-45 साल के लोगों के लिए भी मुफ्त में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीवाली तक बढ़ा दिया गया है। बता दें कि 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक मुफ्त अनाज मिलने का ऐलान किया गया है।