Loading...
अभी-अभी:

पहलगाम हमले पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान से मचा बवाल, पंडित के बयान से बौखलाएं सांसद

image

Apr 24, 2025

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मधेपुरा में अपनी कथा के दौरान पहलगाम में आंतकी हमले के लेकर बड़ा बयान दिया है।जिससे एक बार फिर पंडित मिश्रा विवादों में घिरते नजर आ रहे है। इस हमले को लेकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कहा कि पहलगाम की घटना दुखद है आतंकियों द्वारा पूछा जा रहा है  कि हिंदू है तो उसे गोली मारी जा रही है। बंगाल में भी हिंदू को घर से निकाल कर गोली मारी जा रही है। संसद भवन में बैठे हुए 200 विपक्ष के हिंदू सांसद रात भर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे। यह हिंदूओं के नाम पर कलंक है। इन सभी सांसदों को ले जाकर कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए। ताकि इन्हें वहां की स्थिति का अंदाजा हो।

प्रदीप मिश्रा
प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदुओं से किया शस्त्र उठाने का आवाहन

अपनी कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने हिंदू से शस्त्र उठाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के घर में शास्त्र हो ना हो पर शस्त्र जरूर होना चाहिए। हर हिंदुओं को शस्त्र चलाना आना चाहिए। हमारे सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है । तो हमारा घर भी बिना शस्त्र के नहीं होना चाहिए।

पहलगाम के बाद पीएम मोदी ले लगाए पाकिस्तान पर रोक

22 अप्रैल को हुए कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले से पूरे देश में दुख और आक्रोश का माहौल है। जहां एक ओर आज हमले में मारे गए भारतीय हिंदु पर्यटकों को आखिरी विदाई दी जा रही है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान सिंधु जल समझौते को रोक दिया है। अटारी बोर्डर बंद कर दिया गया है। और पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। बता दे कि इस हमले में 27 लोगों ने अपनी जान गवाई और कई लोग घायल हुए है। यह अनुच्छेद 370 हटने के यह कश्मीर में हुआ सबसे बड़ा नरसंहार है।

 

Report By:
RAGINI RAI