Aug 18, 2020
आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जन्मदिन है। वहीं उनके जन्मदिन पर उन्हें कई लोगों के द्वारा बधाइयां मिल रहीं हैं। बता दें कि, निर्मला सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 में तमिलनाडु के मदुरई में ब्राम्हण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री देवी है। बता दें कि निर्मला सीतारमण इससे पहले सितंबर 2017 से मई 2019 तक देश की रक्षामंत्री थी। वहीं अब आज निर्मला सीतारमण के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद पूनम महाजन सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया और लिखा 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। वह भारत की प्रगति और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए औद्योगिक रूप से काम कर रही है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके अलावा अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में परिवर्तनकारी आर्थिक सुधार लाने के लिए उनका उत्साह वास्तव में सराहनीय है। उसके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।
इन नेताओं ने दी वित्तमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं
इसी के साथ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। इसी के साथ झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रघुबर दास ने ट्वीट कर कहा कि, 'भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।