Loading...
अभी-अभी:

Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला बने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री , सुरेंद्र चौधरी होंगे उप-मुख्यमंत्री

image

Oct 16, 2024

Omar Abdullah Takes Oath As CM Of Jammu-Kashmir :  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बाद नजीजों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते आज उमर अबदुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बने. उमर ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है. इस बार उमर अब्दुल्ला केंद्रीय शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है. धारा 370 के हटने के बाद प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे. ये चुनाव 10 साल के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए थे. आज उमर अब्दुल्ला को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.  

सुरेंद्र चौधरी जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री बनाये गये है . वहीं जावेद राणा , जावेद अहमद डार , सतीश शर्मा , सकीना इतू ने मंत्री पद की शपथ ली है.  

उमर अबदुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन INDIA के दिग्गज नेता शामिल होने जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके है. इन नेताओं में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , अखिलेश यादव , सुप्रिया सुले ,  संजय सिंह,  प्रकाश करात , कणिमोझी और डी राजा के साथ कई अन्य वरिष्ट नेता मौजूद थे.   

14 अक्टूबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने के बाद उमर अब्दुल्ला को अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. अपने पत्र में, सिन्हा ने उल्लेख किया कि उन्हें जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला से पुष्टि मिली थी कि उमर को सर्वसम्मति से विधानसभा दल का नेता चुना गया है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.