Loading...
अभी-अभी:

PAKISTAN: न्यूज चैनल पर दो पैनलिस्ट में बहस, लाइव शो में CM की असिस्टेंट ने PPP नेता को जड़ दिया जोरदार तमाचा !

image

Jun 10, 2021

पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान हाथापाई की नौबत ही नहीं आई बल्कि थप्पड़ तक मार दिया गया। एक वीडियो  वायरल हो रहा है जिसमें महिला पैनलिस्ट एक अन्य पैनलिस्ट को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में पहले दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच होती है और मारपीट तक बात पहुंच जाती है। पाकिस्तान के पत्रकार रजा अहमद रूमी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 

न्यूज चैनल के टॉक शो का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला पाकिस्तान के एक्सप्रेस न्यूज चैनल के टॉक शो कल तक में हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री की विशेष सहायक डॉ. फिरदौस आशिक अवान और पीपीपी नेता कादिर खान मानदोखाइल के बीच बहस चल रही थी। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार जावेद चौधरी इस कार्यक्रम को होस्ट कर रहे थे। तभी अचानक महिला ने तमाचा जड़ दिया। 

ट्रेन हादसे को लेकर चल रही थी बहस
दरअसल दोनों के बीच हाल ही में पाकिस्तान में हुए बड़े ट्रेन हादसे को लेकर बहस हो रही थी। इस हादसे में कई लोगों की जानें चली गईं थी। इस मामले में दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे तभी ये मामला घटा।