Loading...
अभी-अभी:

PM मोदी ने जारी की योजना की 9वीं किस्त, 9.75 करोड़ किसानों को मिला फायदा

image

Aug 9, 2021

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल रहे।

9.75 करोड़ किसानों को मिला फायदा

इस योजना के तहत 9.75 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा मिला। किस्त के जरिए 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19,508 करोड़ रुपए भेजे गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें साल में (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।