Dec 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर, महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन भी किया और मेट्रो में सफर भी किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागपुर और शिर्डी को जोड़ने वाले समृद्धि मार्ग के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी नागपुर में नवनिर्मित एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
मोपा एयरपोर्ट गोवा के लिए खास है
पीएम मोदी नागपुर को करोड़ों की सौगात देकर गोवा जाएंगे। जहां वो मोपा एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, इस एयरपोर्ट का शिलान्यास खुद पीएम मोदी ने साल 2016 में किया था। 2,870 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, हवाई अड्डा कार्गो सेवाएं भी प्रदान करेगा। मौजूदा डाबोलिम हवाईअड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंच जाएगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी गोवा में आयुष के तीन राष्ट्रीय संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनएचआई), दिल्ली सहित तीन संस्थान अनुसंधान में शामिल हैं। कुल रु। 970 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसके जरिए अस्पताल के बिस्तरों की संख्या करीब 500 बढ़ जाएगी।