Loading...
अभी-अभी:

फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के लिए किआरा आडवाणी ने सीखी मराठी

image

Dec 11, 2022

किआरा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' 16 दिसंबर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ विकी कौशल और भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में किआरा, सुकू नाम की लड़की का किरदार निभा रही है और अपने इस किरदार के लिए उन्होंने मराठी भी सीखी।

इस बारे में किआरा (Kiara Advani) ने कहा... सुकु मेरे लिए एक बहुत ही नया किरदार है और यह मेरे द्वारा पहले किए गए किसी भी किरदार से अलग है। उसका बोलने का एक खास तरीका है, चलने और बात करने का उसका खास तरीका भी है। वह एक मराठी लड़की है इसलिए मुझे ये भाषा भी सिखनी पड़ी।

सुकू के किरदार में ढलने के लिए ये छोटी बारीकियां बहुत महत्वपूर्ण थीं और मुझे शशांक को पूरी तरह से धन्यवाद देना होगा क्योंकि वह मेरे साथ बैठे थे। हमने बहुत सारी रोडिंग की थी। उन्होंने मेरे लिए एक डायरेक्ट कोच और एक मराठी कोच भी बुलाया था। भाषा और किरदार के लिए।' ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जिसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।