Sep 28, 2024
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ने राजनीति पर अपने विचार रखे और कहा, 'राजनीति वास्तव में समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और विकास का पर्याय है, लेकिन अब इसका मतलब केवल सत्ता की राजनीति है.'
नितिन गडकरी ने राजनीति को लेकर रखी अपनी राय
अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'राजनीति में समस्या विचारों का अंतर नहीं, बल्कि विचारों की कमी है. राजनीति का अर्थ है समाजीकरण (समाज सेवा), राष्ट्रीयकरण (राष्ट्र निर्माण) और विकास. लेकिन अब राजनीति की परिभाषा बदलकर सिर्फ सत्ताकरण (सत्ता की राजनीति) रह गई है.
20 साल तक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जब हम आरएसएस कार्यकर्ता थे तो हमें कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. उस समय किसी ने हम पर विश्वास नहीं किया और न ही हमारा सम्मान किया. हरिभाऊ बागड़े ने लोगों के कल्याण के लिए समर्पण के साथ काम किया है. मैंने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में 20 वर्षों तक विदर्भ में यात्रा की और काम किया. आपातकाल के बाद लोग हमारी रैलियों पर पत्थर फेंकते थे, लोग उन ऑटोरिक्शा में आग लगा देते थे जिनसे हम घोषणाएं करते थे.'
हरिभाऊ बागड़े की मेहनत की सराहना की
मौजूदा हालात पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'अब हजारों लोग मेरा ख्याल रखने आते हैं. यह मेरी लोकप्रियता नहीं, बल्कि हरिभाऊ बागड़े जैसे कार्यकर्ताओं का काम है.' जिन लोगों ने कड़ी मेहनत की, अपनी जान जोखिम में डालकर पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया. एक अच्छा पार्टी कार्यकर्ता वह है जो पार्टी में कुछ न मिलने पर भी अच्छा व्यवहार करता है.'