Apr 13, 2018
प्रीती सुसाइड मामले में 26 दिन बीत जाने के बाद भी मंत्री रामपाल सिंह के बेटे पर एफआईआर ना होना और कोई कार्यवाही नही होने को लेकर आज जिला मुख्यालय रायसेन में जिले भर से आए रघुवंशी समाज के लोगों ने कलेक्टर भावना बालिम्बे को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
ज्ञापन में पुलिस अधिकारियों को हटाने की हुई मांग
ज्ञापन में मंत्री रामपाल सिंह के खिलाफ कार्यवाही और स्थानीय पुलिस अधिकारी को हटाने की मांग की गयी है। इस दौरान रायसेन कलेक्ट्रेट में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा और समाज के लोगो ने मंत्री रामपाल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रीति सुसाइड मामले में आज रघुवंशी समाज ने शक्ति प्रदर्शन दिखा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया।
प्रीती सुसाइड केस बना प्रशासन के गले की हड्डी
प्रीति सुसाइड अब मंत्री रामपाल सिंह सहित प्रशासन की गले की हड्डी बनता जा रहा है राष्ट्रीय रघुवंशी समाज के बैनर तले आज जिले भर से करीब 200 गाड़ियों के काफिले में आये रघुवंशियो ने ज्ञापन देकर इस मामले में अपनी नाराजगी जताई और अभी तक मंत्री और उनके पुत्र पर कार्यवाही क्यों नही हुई इसका स्मरण पत्र और ज्ञापन कलेक्टर को राज्यपाल के नाम देकर कार्यवाही की मांग की। रघुवंशी समाज ने रामपाल सिंह मंत्री के पुलिस के ऊपर दबाव में काम करने का आरोप लगाया और उदयपुरा पुलिस और मंत्री के ओएसडी का काम समाज ने आज शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा।
मंत्री के खिलाफ हो तत्काल कार्यवाही
उप्र के उन्नाव में बीजेपी विधायक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज होकर मामला सीबीआई को सौंप दिया गया लेकिन मप्र में घटना के 26 दिन बीत गए और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हम चाहते हैं कि मंत्री के खिलाफ कार्यवाही हो और स्थानीय पुलिस अधिकारी तत्काल हटाये जाए।