Loading...
अभी-अभी:

रेहड़ी-पटरी वालों से PM Modi ने किया संवाद,बताया कमाई बढ़ाने का मूलमंत्र

Sep 9, 2020

पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के स्ट्रीट विक्रेता के साथ स्वनिधि संवाद किया। COVID-19 खतरे के मध्य आरम्भ की गई पीएम स्वनिधि संवाद रणनीति के अंतर्गत भारत में कुल स्वीकृत आवेदनों में 47 प्रतिशत आवेदन एमपी से हैं। COVID-19 संकट में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर सामान विक्रय कर रोज रोटी कमाने वाले दुकानदारों की रोजमर्रा पर बहुत प्रभाव पड़ा है। यही वजह है कि आर्थिक खतरे का सामना कर रहे रेहड़ी पटरी वालों की सहायता के लिए गवर्मेंट ने इस रणनीति का प्रारम्भ 1 जून को किया था।